Sunday, September 8, 2024

        जिले से श्रीराम लला दर्शन के लिए 57 श्रद्धालुओं का दल हुआ रवाना

        Must read

        एमसीबी 17 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जिले के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत दूसरे चरण में जिले 57 श्रद्धालु अयोध्या धाम गये। 17 जुलाई को यह विशेष ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। श्रद्धालुओं में शहरी क्षेत्र नगर निगम खड़गवां से रामधरी यादव, सविता देवी, श्रवण कुमार ताम्रकार, शहरी क्षेत्र नगर पालिका मनेंद्रगढ़ से रमेश चंद्र सिंघल, अशोक कुमार गप्ता, संतोष शर्मा, राजकुमारी शर्मा, कोपनाथ शर्मा,  माया तल्लानी, राजकुमार गुप्ता, रामरति गुप्ता, रामबाई गुप्ता, कालूराम गुप्ता, शम्भूनाथ पाण्डेय, ग्रामीण क्षेत्र चैनपुर से जगदीश प्रसाद शिवहरे,गिरिजा देवी शिवहरे ग्रामीण क्षेत्र पहाड़हसवाही से रामधनी सिंह, चरवाही से भगवान सिंह, बरदर से रामनंदे,उर्मिला बाई, शिवपुर से राम चरित्र, सोनसाय, धर्मपाल सिंह, उधनापुर से  सुरतन बाई, राम अवतार, देवसरन सिंह, नर्मद सिंह, भगवान सिंह, गंगाराम, बद्री प्रसाद, जामुन बाई, सूरज लाल, शम्भूराम,अखिलेश इंद्र कुंवर,ग्राम पंचायत भरतपुर से सीता बाई कंवर, मनीलाल बैगा, जट्टू बैगा, शिवप्रसाद यादव, रामचरन बैगा, वीरभान बैगा, रामप्रसाद, कौशल प्रसाद तिवारी,विमला देवी,रामकली, चम्पी बाई, सुरेश बैगा, लालुवा यादव, सुगदर, नकुल अहिरवार, लालमन कंवर, सुखसेन ढोलिया, विश्वनाथ सुदर्शन पनिका तथा  पुष्पा पाण्डेय आदि श्रद्धालु शामिल है।

        नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की कराई गई है। श्रद्धालुओं के साथ दो अनुरक्षक रामाधार साहू सचिव ग्राम पंचायत कटकोना तथा बलदेव सिंह श्री रामलला दर्शन यात्रा में शामिल रहेंगे।
        योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की आगामी निर्धारित तिथियां
        श्री रामलला दर्शन योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 14 अगस्त एवं चतुर्थ चरण में 10 सितंबर 2024 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
        योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे करें आवेदन
        ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपने पासपोर्ट साईज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
        ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article