Tuesday, July 1, 2025

          कोरबा : रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल में लगी आग… विभागीय कर्मियों की मदद से आग पर किया गया काबू…

          Must read

            कोरबा।जिले के पुराना बस स्टैंड के समीप रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल में उस समय अफरा -तफरी मच गया जब हॉस्पिटल में अचानक आग लगने की खबर मिली। आग लगने की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने विभागीय कर्मी जुट गए। हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

            बता दें कि पुराना बस स्टैंड के समीप रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आनन फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया। अस्पताल में आग बुझाने वाले उपकरणों और पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी समेत अनेक चिकित्सक और अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा ।अब आग पर काबू किए जाने के पश्चात मरीजों की जानकारी ली जा रही है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article