Friday, January 17, 2025

        Korba Murder Breking : युवक ने पत्नी और दो बच्चों पर किया चाकू से हमला,पत्नी की मौत,एक बच्ची गंभीर

        Must read

        कोरबा,दर्री। एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे पत्नी सतरूपा साहू की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

        मामला कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा,की मोहन टॉकीज रोड का है, घटना सुबह – सुबह की बताई जा रही है।

        बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के नींद सुलाने के बाद दोनों बच्चियों के ऊपर भी वार किया जिससे एक बच्ची की हालत गंभीर है वहीं युवक ने वार करने के बाद खुद भी अपना नस काट लिया है। खबर मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article