Monday, January 20, 2025

        देव दिवाली कार्यक्रम हसदेव महा आरती 2024 के लिए कोरबा पुलिसने जारी किया रोड मैप

        Must read

        कोरबा। देव दिवाली कार्यक्रम हसदेव महा आरती 2024 के लिए कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया गया है जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

            परिवर्तित मार्ग व निर्देश

        1. बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आयेगें।

        2. कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया के पास पार्किंग में पार्क करेगें।

        3. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेगें।

        4. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकछार एनटीपीसी होकर कोरबा आये।

        5. कुसमुण्डा तरफ से आने वाले बडी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करें।

        6. दर्री की ओर से आने वाली बडी गाडी को प्रगतिनगर में खड़ी करें।

        7. तरदा तरफ से आने वाले बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में।

        दिनांक 15/11/2024 के शाम 2:00 बजे से सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article