Sunday, October 19, 2025

            कोरबा पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंट के विरुद्ध कार्यवाही

            Must read

              कोरबा। पुलिस अधीक्षक   सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश कुमार ठाकुर पर्यवेक्षण में कोरबा जिले में कार्यरत विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं को लोन रिकवरी के नाम पर धमकाए जाने पर एजेंटों के विरुद्ध सतत विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।

              अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उपरोक्तनुसार 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
                         
              इसी क्रम में चौकी सर्वमंगला में प्रार्थीया राजकुमारी केवट ने एक लिखित शिकायत दिया कि अमर सिंह ठाकुर मेरे घर के पास आकर गाली गुप्तार कर मारपीट किए हैं की शिकायत पर चौकी सर्वमंगला में अपराध क्रमांक 121/25 धारा 296, 351(2) BNS पंजीबद्ध कर सर्वमंगला पुलिस के द्वारा एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी अमर सिंह ठाकुर पर विधिवत कारवाही की गई।

              नाम गिरफ्तार आरोपी

              अमर सिंह ठाकुर निवासी सुभाष चौक के आगे एचडीएफसी बैंक कोरबा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article