Wednesday, May 14, 2025

        अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

        Must read

          थाना कुसमुंडा में 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवाॅन स्पाॅस प्लस नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

          सायबर सेल एवम थाना कुसमुंडा की संयुक्त कार्यवाही

          कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी एवं थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 19.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि प्रेमनगर के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल एक झोला में रखकर नशीली मनोउत्तेजक कैप्सूल जो प्रतिबंधित है को आनंदनगर, प्रेमनगर में घुम घुमकर बिक्री कर रहा था कि सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से 100 स्ट्रीप में कुल 800 नग नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल किमती 7200 रुपये को जप्त कर धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी दिनेश कुमार जायसवाल पिता देवबली जायसवाल उम्र 35 वर्ष सा. प्रेमनगर थाना कुसमुण्डा के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, स.उ.नि. रफिक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, प्रधान आरक्षक 322चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर, आरक्षक 689 रितेश शर्मा, आरक्षक 604 त्रिलोचन जायसवाल, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 486 धीरज पटेल एंव आरक्षक 852 लेखराम धीरहे की भूमिका रही ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article