Thursday, March 20, 2025

            सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब,जगह – जगह हुआ भोग भंडारा

            Must read

            कोरबा।सावन माह के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालय हर हर बम बम भोले के जयघोष गुंजायमान हो गए. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र ,धतूरा, घी शहद और शर्करा द्वारा अभिषेक किया गया. लंबे अरसे बाद सावन के महीने की सोमवार से शुरुआत हुई है. सावन के महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए विशेष माना जाता है. पहली सोमवारी को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. महिला, पुरुष, बच्चे, जवान,बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आए. शिवालय भगवान भोले शंकर के जयघोष से गुंजायमान हो गया. इस दौरान बुधवारी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के शिवालय में भी श्रद्धालुओं की भिड़ रही।

            जहां श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए भंडारे भी लगाये. स्टॉल लगाकर खिचड़ी का भोग प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सागर सिंह, गुलज़ार सिंह,विशु ठाकुर, राहूल राजपूत, सतीश ठाकुर, सन्नी राजपूत, शिवम सिंह,अमन सिंह, रौशन सिंह, विवेक सिंह, अविनाश सिंह,जनक राजपूत, अंकित सिंह, नवीन सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article