Friday, April 18, 2025

          भीषण गर्मी में कोरबा पुलिस की अनोखी पहल, शीतल जल से गले को तर करते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील

          Must read

          कोरबा।भीषण गर्मी में कोरबा पुलिस का एक अनोखा प्रयास सामने आया है जहाँ आमजनों को तपती धूप शुद्ध शीतल जल पिलाने के साथ यातायात के नियमो के पालन की अपील की जा रही है।

          अक्सर देखा जाता है चौक चौराहा पर पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच कर नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए फाइन किया जाता है लेकिन कोरबा पुलिस के द्वारा इस भीषण गर्मी में वाहन चलाने वाले लोगों को रोका जा रहा था और सबसे पहले शीतल जल पिलाने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया जाने लगा।

          कोरबा पुलिस का यह प्रयास जहां एक और मानवता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था वही अपनी जिम्मेदारियां को दृष्टिगत रखते हुए यातायात के नियमों के पालन को लेकर आम जनों से अपील किया जाना मानवता और कर्तव्य निर्वहन दोनों का उदाहरण है।

          कोरबा पुलिस के इस कार्य को लेकर आम जनों में पुलिस के प्रति आत्मीयता का भाव तो जुड़ा ही साथ ही अपने कर्तव्य को लेकर पुलिस की संजीदगी का एक उदाहरण भी समाज के बीच प्रस्तुत हुआ।

          सभी आम जनों ने कोरबा पुलिस के इस प्रयास को बेहतर बताते हुए यातायात के नियमों को लेकर संकल्पित रहने की बात कही।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article