Tuesday, July 22, 2025

          कोरबा :सायकल सवार पर पलट गया ट्रेलर,इधर पेड़ से टकराई बाइक,दो मौत,एक गम्भीर

          Must read

            कोरबा। जिले के बालको व दीपका थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी।

            जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत भटगांव-परसाखोला मार्ग में गुरुवार रात शराब का सेवन कर बाइक चला रहे दो व्यक्ति सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर डायल 112 के आरक्षक अभिषेक लकड़ा एवं चालक सत्येंद्र गेंदले मौके पर पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डाक्टर ने परीक्षण उपरांत एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक व घायल के परिजन को हादसे की जानकारी दी गई है।

            एक अन्य घटना में दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कोयला लोड ट्रेलर बगल से गुजर रहे साइकिल सवार पर पलट गया जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक फरार हो गया। मृतक ग्राम जवाली दीपका निवासी अगम दास देर शाम के घर वापस लौट रहा था कि इसी बीच यह घटना घटित हो गई। दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रेलर के नीचे दबे व्यक्ति को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article