Saturday, July 27, 2024

    केपीएल:- शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में सर्वमंगला लायंस और गोल्डन ईगल की टीम दर्ज की जीत

    Must read


    कोरबा : कोरबा प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए जहा पहला मुकाबला सर्वमंगला लायंस और साईनी सुपर स्टार की टीम के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले साईंनी सुपर स्टार के कप्तान युवराज सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जहा अपने ही निर्णय पर खरे उतरने में सफल नहीं रहे।और एक-एक कर विकेटो का पतन होता चला गया।बल्लेबाज पवन की 41 रनों की पारी की बदौलत साईनी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी।
    महज 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्वमंगला की टीम ने शुरुआत में ही अपने 2 विकेट खो दिए लेकिन राहुल सिदार और कमल की साझेदारी की बदौलत सर्वमंगला की टीम ने यह मुकाबला 16 ओवर में ही जीत लिया।ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी खेलने वाले राहुल सिदार को मैन आफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर बतौर अतिथि गरिमा मेडिको के संचालक जयंत अग्रवाल,अनिल द्विवेदी मैच के निर्णायक गण अनिल मल्लेवार और तरुण गोस्वामी भी उपस्थित रहे।
    शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में गोल्डन ईगल और कोरबा डेविल्स की टीम के मध्य मुकाबला हुआ जहा गोल्डन ईगल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोरबा डेविल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।कोरबा डेविल्स की शुरुआत सही नही रही कप्तान कुणाल सलूजा पहले ही बाल में आउट होकर पवेलियन लौट आए और लगातार विकेट गिरते चले गए जिस वजह से कोरबा डेविल्स की टीम 20 ओवरों में के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रनों की पारी संतोष देवांगन ने खेली।
    आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की टीम से बल्लेबाज मुकुल राघव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैदान के चारो तरफ चौके छक्के की बरसात करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई।मुकुल की इस आतिशी पारी की बदौलत उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया इस अवसर अतिथि के रूप में सतीश गौतम व निर्णायक बलबीर सिंह सोढी और मनोज सिंह भी उपस्थित रहें।

        More articles

        Latest article