Friday, November 22, 2024

        06 दिसम्बर को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

        Must read

        कोरबा :- 05 दिसम्बर 2022 ,छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 06 दिसम्बर को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 दिसम्बर मंगलवार को वार्ड क्र. रामसागरपारा दलिया गोदाम के पास मंच, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 30 पुलिस कालोनी सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 34 पुराना रिसदा सामुदायिक स्टेज के पास दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 47 डबरीपारा ग्रामसभा भवन के पास सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्र. 49 अगारखार रामायणदास घर के पास सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्र. 58 कुचैना मोड़ इमलीछापर मितानिन घर के पास, वार्ड क्र. 66 शांतिनगर आंगनबाड़ी के पास कैम्प लगाए जाएंगे।

        महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article