Friday, November 22, 2024

        राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ई-केवाईसी एवं मोबाईल नंबर अनिवार्य

        Must read

        गरियाबंद 20 जनवरी 2024।प्रदेश में नये सरकार के गठन के साथ ही राशनकार्ड के नवीनीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्य विभाग इसके लिए व्यापक तैयारी कर रहा है। आगामी फरवरी माह के खाद्यान्न वितरण के साथ ही खाद्य विभाग के राशनकार्डाे का नवीनीकरण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिले में राशनकार्डाे में खाद्यान्न का वितरण वर्तमान में ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। राशनकार्ड नवीनीकरण ई-केवाईसी करते हुए प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण के साथ ही किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही को अपने राशनकार्डों के साथ-साथ आधार कार्ड भी लेकर आना है। उचित मूल्य दुकान में ही मोबाईल एप के माध्यम से राशनकार्ड एवं आधार के क्यू-आर कोड को स्कैन करते ही ऐप मे हितग्राहियों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। हितग्राहियों का फिंगर स्कैन एवं मोबाईल नंबर की जानकारी मौके पर ही दर्ज की जायेगी। इस प्रक्रिया में 1 से 2 मिनट में पूर्ण कर ली जायेगी। जिला खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण ऐप विभाग ने लांच कर दिया गया है। खाद्य अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सह ऐप की प्रारंभिक जानकारी प्रदान कर दी गई है। सहायक खाद्य अधिकारी  मदन मोहन साहू ने बताया कि क्यू-आर कोड के माध्यम से राशनकार्ड को स्कैन करते ही हितग्राही की जानकारी ऐप में प्रदर्शित होगी, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होगी। परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट खाद्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन के पब्लिक डोमेन मे भी यह ऐप उपलब्ध है। इसके अलावा हितग्राही भी अपने स्वयं के राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर पर राशनकार्ड सत्यापन ऐप को डाउनलोड कर स्वयं अपने राशनकार्ड का ई-केवाईसी कर सकते हैं। ऐसे सभी राशनकार्डधारियों के लिए अपने पूर्व से पंजीकृत मोबाईल नंबर देना अनिवार्य होगा। साथ ही नए मोबाइल नंबर सीडिंग किया जाना अनिवार्य है। गरियाबंद जिले के सभी राशन कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा कि वे माह फरवरी के राशन के वितरण के समय अपने एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड लेकर खाद्यान्न लेने आना सुनिश्चित करेंगें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article