Thursday, July 24, 2025

          जिले के 10 मतदान केन्द्रों के नाम एवं स्थल परिवर्तित

          Must read

            गरियाबंद, 30 अक्टूबर 2023। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के अनुमोदन उपरांत विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान केन्द्रों के नाम एवं स्थल परिवर्तन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम एवं 55 – बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत 07 नाम परिवर्तन एवं 03 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन में मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पथर्री को प्राथमिक शाला भवन पथर्री कटेलपारा, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन फिंगेश्वर भाग ब को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल फिंगेश्वर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा, प्राथमिक शाला छुईहा को अतिरिक्त कमरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन छुईहा का नाम परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेगोबरा को आदिवासी बालक आश्रम शाला बड़ेगोबरा, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नाऊमुड़ा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नाऊमुड़ा मैनपुर और मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला खोखमा का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुरवागुड़ी किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल का स्थल परिवर्तन का प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल (नया), प्राथमिक शाला भवन खरीपथरा के बदले शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा एवं प्राथमिक शाला दबनई का स्थल परिवर्तन कर शासकीय उच्च. प्रा. विद्यालय दबनई किया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article