Thursday, December 5, 2024

        सांसद ज्योत्सना महंत का पाली-तानाखार दौरा,13 व 14 नवंबर को संसदीय क्षेत्र में विभिन्न आयोजन

        Must read

        कोरबा। लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत 13 से 15 नवंबर तक संसदीय क्षेत्रांतर्गत पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन के साथ लोकार्पण व अन्य आयोजनों तथा ग्रामीणों व स्थानीयजनों के अलावा कांग्रेसजनों से भेंट करेंगी।
        सांसद ज्योत्सना महंत 13 नवंबर को पाली विकासखंड के ग्राम नानबाका, रजकम्मा, नवापारा, भेलवाटिकरा, ढोढकी व ईरफ के ग्रामों का दौरा करेंगी। 14 नवंबर को प्रात: सांसद निवास में क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट कर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पाथा, बांगो, डुमरमुड़ा, रिंगनिया और सरभोका सहित अनेक ग्राम पंचायतों में लोकार्पण समारोह सहित ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article