Sunday, April 20, 2025

        एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी का एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज के लिए चयन

        Must read

          कोरबा।एन.टी.पी.सी. द्वारा प्रयोजक अंतर्राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी, हर्षित ठाकुर, दिनांक 31 मई 2023 से 3 जून 2023 फजाकिस्तान फ्यूचर सीरीज अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को प्रतिनिधित्व किया |

          एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित, राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को कजाकिस्तान में एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया और उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को हराकर पहले राउंड में सफलता हासिल की।

          हर्षित ने मेनन्ड्रा के पहले दौर में सऊदी अरब के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अल्गामण्डी को सीधे सेटों में 21-12, 21-12 से शिकस्त देकर जीत हासिल किया। अगले दौर में हर्षित को मुक़ाबला श्रीलंका के रासेन्दु हिण्डावा से था , इससे हर्षित पहला सेट 21-15 जीता, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18-21, 16-21 से हर्षित को हार का सामना करना पड़ा।

          अब हर्षित ठाकुर का लक्ष्य वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जो कि चीन में जुलाई माह में होने जा रहे हैं , अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का लक्ष्य है |

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article