Friday, November 22, 2024

        जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में 21 सितंबर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

        Must read

        गरियाबंद 24 अगस्त 2024/ देशभर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 21 सितंबर 2024 को किया जाएगा। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार 21 सितंबर 2024 को होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्थल पर तैयारियां की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद के अध्यक्ष  यशवंत वासनीकर एवं अन्य न्यायालय गरियाबंद में पदस्थ न्यायाधीशों के द्वारा पिछले दिनों विभिन्न विभाग के अधिकारी के साथ लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये। जिस पर अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की। इस दौरान लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में दिशा – निर्देश दिया गया। जिसे नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए मुनादी एवं पांप्लेट के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। नागरिकों व पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों को निराकरण किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। बैठक के दौरान अधिवक्ताओं को राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक प्रकरणों के निपटारे हेतु भी पक्षकारों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष में नेशनल लोक अदालत का आयोजन वर्ष में हर तीन माह बाद पूरे राज्य में किया जाता है। जिसमें पक्षकारगण अपने-अपने जिलों व तहसीलों के न्यायालयों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकरण कर सकते है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article