Saturday, December 14, 2024

        जिले में पीएम जनमन का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ

        Must read

        कमार परिवारों के लिए 2528 पीएम आवास स्वीकृत, 35 नए सड़क स्वीकृत

         जिले के 199 कमार बाहुल्य विभिन्न गांवों में लग रही शिविर

        कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

        गरियाबंद 24 अगस्त 2024/जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए पीएम जनमन का दुसरा चरण शुरू हो गया है। आज से जिले के कमार बाहुल्य 199 बसाहटों में शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन एवं जिले में अभी तक इस योजना के तहत उपलब्धियों की जानकारी दी।

        उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में 5 हजार 319 कमार परिवार के 17 हजार 457 सदस्य निवासरत है। इन सदस्यों को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत कमार परिवारों को केसीसी कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, नल जल, उज्जवला गैस कनेक्शन, राशन कार्ड एवं पीएम विश्वकर्मा योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही कमार बाहुल्य बसाहटों में बिजली, सड़क, स्कूल, छात्रावास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  कमार बाहुल्य गावों के लिए 35 नए सड़क स्वीकृत किए गए है। कमार परिवारों के लिए  2 हजार 528 पीएम आवास स्वीकृत किए जा चुके है। जिसमे से 201 पीएम जनमन आवास पूर्ण हो चुके है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले के 1 हजार 307 कमार किसानों को केसीसी कार्ड से लाभान्वित किया गया है। साथ ही 1 हजार 300 से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। 2 वन धन केंद्र केशोडार और बीरोडार में स्वीकृत किये गए है। 4 नए आदिवासी छात्रावास धवलपुर, पीपरछेड़ी, जुगाड एवं जिडार में स्वीकृत किये गए है। कलेक्टर ने बताया कि पीएम जनमन के तहत प्रतिदिन विभिन्न गांवों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 10 सितम्बर तक विशेष रूप से चलाकर शत प्रतिशत कमार सदस्यों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article