Saturday, April 19, 2025

        आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले 8 आरोपियों नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

        Must read

          जांजगीर -चांपा। दिनांक 11.07.2024 को मृतक राजकुमार पटेल ग्राम धाराशिव में चबूतरा के पास बैठा था उसी समय दाऊलाल और उसके घर वालों के साथ विवाद हो गया जिस पर रामकुमार पटेल, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, कृष्णा पटेल, छोटी पटेल, परमेश्वरी बाई, बतीबाई और अन्य लोग लडाई झगडा करने के लिए घर से बाहर निकल गए , और मृतक राजकुमार को हाथ मुक्का से लात घुसा से मारपीट करने किए और तेरे जैसे आदमी को मर जाना चाहिए क्यों नहीं मर जाता जाके मर जा बोले जिस पर मृतक राजकुमार डायल 112 को फोन किया डायल 112 के द्वारा जाकर समझाइस दी गई जिस पर विवाद शांत हुआ पर मृतक अपने आप को अपमानित महसूस किया और मृतक राजकुमार बोला कि तुम लोग मुझे मेहमानो एवं गावं के लोगो के सामने मारपीट कर बेईज्जती किये हो मै जा रहा हॅू तुम लोगो के नाम से जहर पीकर आत्महत्या करूगा बोलते हुए तालाब की ओर गया है और हाथ में जहर का डिब्बा लाकर जहर पी रहा हू बहुत अपमानित किए हु कहकर जहर को पी गया था । जिसे इलाज के लिए तत्काल उसके पिता और गांव वालो के द्वारा राछा सीएचसी लाया गया जहा से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और मृतक का इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु हो गया। जिसका थाना सिविल लाइंस में बिना नंबरी मर्ग जांच किया गया एवम थाना नवागढ़ में उक्त मर्ग जांच पर से अपराध क्रमाक 294/24 धारा 296, 115(२) 190,191(२),108 BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          विवेचना दौरान उपरोक्त प्रकरण में पीएम रिपोर्ट, गवाहों के कथन से उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को दिनांक 06.08. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

          उपरोक्त कार्यवाही में निरी भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवं नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article