Wednesday, September 11, 2024

        शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        जांजगीर -चांपा। पीड़िता द्वारा दिनांक 06.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी लक्ष्मी प्रकाश राही द्वारा शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मी प्रकाश राही के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 270/ 24 धारा 376,323,506 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

        महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी लक्ष्मी प्रकाश राही की पतासाजी हेतु विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी लक्ष्मी प्रकाश राही की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना दिनांक 06.08.24 को घेराबंदी कर पकडा गया।

        प्रकरण के आरोपी लक्ष्मी प्रकाश राही निवासी तुस्मा को घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 06.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

        उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कोशले, आरक्षक लीलाराम साहू, सैनिक धनेश्वर सिदार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article