Saturday, July 27, 2024

    नई प्रबंध कार्यकारिणी तय, अध्यक्ष बने अखिल को जिला ताइक्वांडो संघ की कमान

    Must read


    एसोसिएशन कोरबा का चुनाव आयोजित, अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष तो सचिव का दायित्व लोकेश राठौर को


    कोरबा :- बच्चों-युवाओं को आत्मरक्षा में निपुण बनाने की मुहिम लेकर चल रहे जिला ताइक्वांडो संघ की नई प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है। इसमें अध्यक्ष पद पर अखिल अग्रवाल को आसीन करते हुए संघ के उद्देश्यों को नई ऊर्जा के साथ गति प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष की विशेष उपस्थिति में संघ के उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद अनिल द्विवेदी एवं सचिव का दायित्व लोकेश राठौर को दिया गया है। इस अवसर पर साल-2023 के लिए आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस विधा से जोड़ने पर जोर दिया गया है।

    छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के माध्यम से जिले में ताइक्वांडो खेल को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की प्रबंध कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। इस बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी के अखिल अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए हैं। लोकेश राठौर को सचिव का दायित्व सौंपा गया है। वर्ष-2023 के लिए भी जिले में ताइक्वांडो खेल के विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए। इसके तहत इस वर्ष एसोसिएशन ने स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान करने का भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में अधिक से अधिक नवोदित खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल से जोड़ने पर जोर देते हुए इस दिशा में कारगर प्रयास सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। नवगठित प्रबंध कार्यकारिणी में अखिल अग्रवाल अध्यक्ष, अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष, लोकेश राठौर सचिव, सहसचिव कुंजला जायसवाल, कोषाध्यक्ष गोरू लाल मांझी एवं सदस्यों में संजीत राय, मुस्कान व निशा शामिल हैं। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नोशाद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

        More articles

        Latest article