Tuesday, July 1, 2025

          एनएसयूआई यूथ कांग्रेस सहित पदाधिकारियों द्वारा सिटी कोतवाली का घेराव कर दी अपनी गिरफ्तार, जाने क्यूं दी गिरफ्तारी..

          Must read

                 एमसीबी से यीशै दास 

            एमसीबी।बलौदा बाजार हिंसा मामले में बलौदा बाजार पुलिस द्वारा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बीते दिवस गिरफ्तार कर लिया गया था।
            जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेतृत्व में भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों के उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसीयों द्वारा मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में दिनांक 25/08/24 की शाम करीब 4.30 बजे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए
            सिटी कोतवाली का घेराव करते हुए अपनी गिरफ्तारी दिया गया। 
            इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, हाफिज मेमन, सौपनिल सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला प्रवक्ता सौरभ मिश्रा, सहित चिरमिरी, खोगापानी, झगराखाड, इत्यादि जिले से आए कांग्रेसियों द्वारा अपना विरोध प्रकट करते हुए  अपना गिरफ्तारियां दी।

            कानून व्यवस्था के मद्देनजर एमसीबी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बेरिकेट लगा तैनाती रही।वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर एडिशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो,थाना प्रभारी उप निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,थाना प्रभारी झगराखाड अमित कश्यप,थाना प्रभारी उप निरीक्षक पोड़ी ओम प्रकाश दुबे, चौकी प्रभारी खोगापानी राकेश शर्मा,सहित 18 वी बटालियन बल  एवं जिले के विभिन्न थानों से आए पुलिस बल को उक्त विरोध प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए तैनाती किया गया था ‌।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article