कोरबा।लोकसभा चुनाव होने को महज 3 दिन बचे।ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने – अपने पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने मतदाताओं से अपील कर रहें हैं।साथ ही आरोप -प्रत्यारोप भी जोरों पर होने लगी है।खासकर दो बड़े राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा इसमें सबसे आगे हैं।लेकिन विपक्षी पार्टी तो केवल आरोप लगाने की काम कर रही है जबकी सेवा,समर्पण भाव से पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक काम करने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी में उच्च पद की जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे हैं पदाधिकारी अगर बंधुआ मजदूर समझ ले तो फिर कार्यकर्ताओं में नाराजगी होना भी स्वाभाविक है।
आपको बता दें कि कोरबा भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के बड़बोले रवैए से निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस तरह आहत हैं की पार्टी का काम करना तो छोड़िए पार्टी के बारे में कुछ सुनना भी पसंद नहीं कर रहे हैं।
चर्चा है की डॉ.राजीव सिंह को इलाज से ज्यादा आपरेशन में भरोसा है।चाहे वो दांत का हो या पार्टी में पदाधिकारीयों का।खैर डॉ साहब जब किसी का दांत का आपरेशन करते हैं तो मरीज को राहत मिलता है,सुकून मिलता है,शांति मिलता है।लेकिन यही आपरेशन अगर पार्टी के प्रति निष्ठावान पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं में करें तो हताशा,निराशा होना तो लाजमी हैं।और ये हताशा निराशा के परिणाम कहीं इसी लोकसभा चुनाव में न दिख जाए। क्यू की ये नाराजगी की असर हम नहीं बल्कि विगत दिनों हुए स्टार प्रचारकों की कार्यक्रम में भीड़ बयां कर रही थी।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़े दूसरे लोकप्रिय नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिनको देखने सुनने लोगों का रेला ऐसा लगता है की बड़े से बड़े ग्राउंड भी छोटा पड़ जाता है लेकिन विगत दिनों सीएसईबी ग्राउंड में हुए योगी आदित्यनाथ के जनसभा का खाली कुर्सी बयां कर रही थी की नाराजगी कैसी है और कटघोरा में हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा की भीड़ कहां से और कैसी थी ये किसी से छुपी नही हैं और चर्चा भी खूब हो रही है और लोग बोल रहें हैं …जांजगीर वाले….रायगढ़ वाले…बिलासपुर वाले…
हालांकि स्वच्छ छवि वाले मंत्री द्वय लखन देवांगन और श्याम बिहारी जायसवाल सहित 2014 लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव के कुशल रणनीतिकार विकास महतो ने मोर्चा संभाल रखा है तो सरोज के लिए कहीं न कहीं सफल प्रयास रहेगा ये उम्मीद जताई जा रही है।