कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में दिये निर्देश
गरियाबंद 14 जनवरी 2024। भगवान श्री राम के जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित ‘‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव‘‘ की तैयारी देशभर में की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आसपास के मंदिरो में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में भी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज आयोजित बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के मंदिरों में साफ-सफाई, रंग रोगन एवं आवश्यक मरम्मत आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही मंदिरों के सजावट आदि भी सुनिश्चित करने को कहा। 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में पूरे देशभर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। देशवासी मंदिरों से लेकर अपने घरों में भी दीप जलाकर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। कलेक्टर ने बैठक में सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को मंदिरों के साफ – सफाई एवं लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।