जांजगीर-चांपा 15 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन में आज कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया और 2 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी आकाश छिकारा के समक्ष जमा किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज आलोक कुमार सोनवानी राष्ट्रीय हिन्द एकता दल, मीना चौहान निर्दलीय, जगजीवन राम सतनामी आजाद जनता पार्टी, अनिल मनहर हमर राज पार्टी, मनहरण लाल भारद्वाज गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, आनंद राम गिलहरे स्वतंत्र पार्टी, कौशल जांगड़े राष्ट्रवादी भारत पार्टी, गोपाल प्रसाद खुंटे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,बिन्दा चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी,दिनेश कुमार बंजारे निर्दलीय, नंद कुमार लहरे सर्व आदि दल ने नाम निर्देशन पत्र लिया। इसके साथ ही आज तिहारू राम निराला निर्दलीय ने 02, विद्या देवी सुन्दर समाज पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।