Thursday, November 13, 2025

            राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान

            Must read

              एमसीबी/25 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ समाज कल्याण संचालनालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से नशामुक्ति कार्यक्रमों के अंतर्गत जन जागरूकता का विकास करना प्रमुख है। नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने हेतु रैली, नुक्कड़ सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नशापान न करने का संकल्प एवं शपथ, होर्डिंग्स की स्थापना, शैक्षणिक संस्थानों में चित्रकला, भाषण, गीत, नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। नशामुक्ति स्लोगन का दीवार लेखन और नशापीड़ित व्यक्तियों से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नशामुक्ति पर आधारित ब्रोशर, पाम्पलेट, साहित्य का वितरण किया जाएगा और प्रचार रथ एवं एलईडी टीवी के माध्यम से नशापान के दुष्परिणामों का प्रदर्शन एवं प्रसारण किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस विषय का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नशा मुक्ति संबंधी कार्यक्रमों को NMBA APP एवं पोर्टल पर अपलोड कराना अनिवार्य है। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थल एवं विभिन्न समारोहों में नशा मुक्ति पर केंद्रित प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि नशापान की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जा सके और नशा मुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। इसके अतिरिक्त, योगाभ्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति हेतु योग का प्रदर्शन आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। कृपया तदनुसार मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन सुनिश्चित करें एवं आयोजन पश्चात् प्रतिवेदन जिला कार्यालय समाज कल्याण को प्रस्तुत करें।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article