एमसीबी/25 सितम्बर 2024/ समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा 01 अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ कार्यरत शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। जिले में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वित्तीय संरक्षण संबंधी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी आपके अधीनस्थ कार्यालयों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से किया जा सकता है।
तदनुसार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन पश्चात मय फोटोग्राफ संक्षिप्त प्रतिवेदन जिला कार्यालय के समाज कल्याण को अवगत कराने के लिए कहा गया है ।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 01 अक्टूबर को
