कोरबा। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर एवं स्वेता नर्सिंग होम, कोरबा के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित कैंसर रोग जांच परामर्श ओपीडी सेवाएँ देने हेतु डॉ. रवि जायसवाल MBBS, MD (Medicine), DMB (Medical Oncology) MRCP (UK), ECMO. Fellowship (USA) Medical Oncologist &Hemato-Oncologist (Adult & Pediatric) 07 जून 2023 दिन बुधवार को सुबह 11 से 01 बजे तक स्वेता नर्सिंग होम कोरबा में उपलब्ध रहेंगे।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जायसवाल बताते हैं कि बिना ऑपरेशन के भी कैंसर रोग का ईलाज संभव है वशर्ते कैंसर रोग का प्राथमिक स्तर को पता चलना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कैंसर रोग एवं सामान्य लक्षण के बारे में बताते हुए कहा हीमोग्लोबिन कम होना,प्लेटलेट कम होना इसका मुख्य कारण है।
इन सब कैंसर रोग का परामर्श एवं ईलाज हेतु 07 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक स्वेता नर्सिंग होम कोरबा में उपलब्ध रहेंगे डॉ.रवि जायसवाल
ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर, हेड एण्ड नेक का कैंसर,फेफड़ों का कैंसर, स्तन का कैंसर,लिवर कैंसर,पेट एवं आंत का कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर,अग्नाशय का कैंसर,हड्डी का कैंसर, मल्टीपाल मायलोमा,गुर्दे एवं पेशाब नाली की थैली का कैंसर,प्रोस्टेट का कैंसर इत्यादि।
बेहतरीन ईलाज हेतु मरीजों को अपने साथ पुराना जांच रिपोर्ट लाने आग्रह किया गया है।
रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। +919755091908