Monday, March 17, 2025

            महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 3 आरोपीयों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

            Must read

            आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त कार जप्त

            बिलासपुर। प्रार्थिया दिनाक 08.08 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.08.2024 को शाम को 05:00 बजे के आस पास अपने घर लाल खदान से डिघोरा जाने के लिए बस का इतजार करते हुए दर्रीघाट में खड़ी थी उसी समय यजयेन्द्र सिंह का फोन आया और बोला की मेरे साथ चलना हैं तो मैं बोली ठीक है और प्रमोद चंदेल अपनी सफेद कलर के कार में आया जिसमे मुझे बैठने बोला कार में दो व्यक्ति थे एक प्रमोद दूसरा उसका दोस्त यजवेन्द्र था ये लोग मेरे से बात चीत करते हुए मुझे ग्राम रिस्दा मंडी के पास ले गये औ वहा पर स्थित एक कमरे में शाम करीबन 07:00 बजे बारी-बारी से मेरे साथ दोनो कमरे में बलात्कार किये है कुछ देर बाद अखिलेश सिंह आया वो भी मेरे साथ बलात्कार किया मेरे बार बार मना करने के बाद भी तीनो लोग सामूहिक रूप से बलात्कार किये है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहरा के दिशा निर्देश पर आरोपी यजुवेन्द्र सिंह चंदेल, प्रमोद सिंह चंदेल अखिलेश सिंह को उनके सकुनत पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09:08 2024 का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, सउनि शिव चन्द्रा, राजेश सिंह, ममता दुबे, आरक्षक शिवधन बंजारे,मिथलेश सोनवानी, शशीकरण कुर्रे, महिला आरक्षक चंदा यादव, अनामिका नेताम का विशेष योगदान रहा।।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article