Friday, November 22, 2024

        शासकीयकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से पंचायत के कामकाज प्रभावित

        Must read


        कोरबा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जिले के सभी पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।शासकीयकरण की मांग को लेकर इस बार काम बंद-कलम बंद बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से पंचायतों में राशन कार्ड,जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बनाने सहित कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

        कार्यालय जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन मे बैठे सचिव संघ कटघोरा के धर्मराज मरकाम ने बताया कि शासकीयकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है,पूर्व में प्रशासन के मंत्री परिषद से आश्वासन मिला था की मांगों को बजट सत्र से पूर्व पूरा कर जाएगी, इसके बावजूद बजट सत्र में शामिल नहीं किया गया।जिस कारण प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

        इस हड़ताल में कटघोरा विकासखंड के सचिव हरि सिंह कंवर,पवन गुप्ता,सुखीराम निषाद,जवाहर यादव, भरत यादव,हेतन यादव, सरस्वती महंत,सविता कंवर, लता,खशालि सिंह, उत्तरी खूंटे, पुष्पलता,अनिता जयसवाल,संदीप कंवर सहित,बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article