आईटीआई तानसेन चौक में पिछले 14 दिनों से किया जा रहा है प्रदर्शन
कोरबा :- प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर ग्राम पंचायत के सचिव काम बंद,कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस वजह से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में काम ठप पड़ गया है।
बता दें की शासकीय करण करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल कर रहे हैं।
पंचायत सचिवों ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर हमारे (सचिवों)द्वारा हवन कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की जा रही है।
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिव पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं। जिससे मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप पड़ गई हैं।वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने से लेखा-जोखा कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है।
सचिवों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण को लेकर प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग को मान नहीं लेती उनका आंदोलन जारी रहेगा।