मनेंद्रगढ़/07 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं संचालक कृषि विभाग लाल सिंह आर्मो के मार्गदर्शन में मनेंद्रगढ़ के चौघड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को रैली एवं स्लोगन के माध्यम से मतदान हमारा अधिकार है के थीम पर लोगों को जागरूक करने का प्रेरित किया गया।
इस दौरान चौघड़ा की महिलाओं द्वारा रैली का अयोजन किया गया। रैली उपरांत अंत में उपस्थित सभी को मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।