Sunday, April 6, 2025

            बदलते कोरबा-संवरते कोरबा के साक्षी बन रहे लोग

            Must read

            बदल रही कोरबा की तस्वीर, जगह-जगह स्वच्छता के साथ मुस्कुरा रही सुंदरता

            जहॉं पहले कचरा डम्पिंग प्वांइट थे, अब वहॉं खिल रहा माधुर्य

            कोरबा 05 अप्रैल 2025। कोरबा बदल रहा है – कोरबा संवर रहा है ’’, कोरबा की तस्वीर बहुरंगी रंगों से सुसज्जित हो रही है, जगह-जगह स्वच्छता के साथ सुंदरता मुस्कुरा रही है, जहॉं पहले कचरा डम्पिंग प्वांइट हुआ करते थे, सड़कों के किनारे कचरा बिखरा रहता था, वहॉं पर अब सुंदरता खिल रही है। कोरबा की तस्वीर बदल रही है और कोरबा के लोग स्वयं इसके साक्षी बन रहे हैं, वे तब के और अब के अनुभवों को साझा कर रहे हैं, ऐसा करते हुए उनके चेहरों पर सच्चाई झलक रही है, खुशी छलक रही है।

            निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय विगत 04-05 माह से कोरबा शहर की तस्वीर बदलने का भगीरथ प्रयास कर रहें हैं, उनके इन प्रयासों ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है, कोरबा बदल रहा है - कोरबा संॅवर रहा है। किसी भी शहर की सुंदरता के साथ शहर की स्वच्छता का गहरा संबंध है, बिना स्वच्छता के सुंदरता कैसे आ सकती है भला। उनके इन्हीं भगीरथ प्रयासों का परिणाम है कि एक ओर जहॉं शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यापक बदलाव दिख रहे हैं, अब हमारा कोरबा साफ-सुथरा नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में सुंदरता मुस्कुरा रही है, हरीतिमा बिखर रही है। सड़कों के किनारे दीवालों में, चौक-चौराहों पर अंकित नयनाभिराम, आकर्षक बहुरंगी पेंटिंग्स मानो शहर का श्रृंगार कर रही हैं, यह सब केवल कहने-लिखने के लिए नहीं है, बल्कि इन सबके साक्षी कोरबा शहर के लोग भी बन रहे हैं, पहले क्या था - अब क्या है, इससे जुडे़ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। कोरबा शहर ही नहीं निगम क्षेत्र में शामिल कोरबा के उपनगरीय क्षेत्रों में भी बदलाव की बयार बही है, वहॉं पर भी बदलाव नजर आया है। आईए, जानते हैं कि क्या कहते हैं, उपनगरीय दर्री क्षेत्र के लोग....।

               अब गदंगी नहीं सुंदरता दिख रही

            दर्री बस्ती निवासी अभिषेक कुमार बताते हैं कि राजमाता सिंधिया चौक के समीप दर्री डेम के किनारे सड़क के बाजू में पहले कचरे का ढेर रहता था, लोग यहॉं पर कचरा डम्प कर देते थे, गदंगी का आलम था, किन्तु अब यहॉं पर कचरा न होकर केवल सुंदरता दिख रही है, नगर निगम ने सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के द्वारा इस स्थल का कायाकल्प कर दिया है, जिससे यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है तथा आने-जाने वालों को अनायास ही आकर्षित करती है।

               सड़क किनारे अब नहीं रहती गदंगी

            वार्ड क्र. 50 जेलगांव चौक प्रेमनगर के रहने वाले शंकर जायसवाल कहते हैं कि जेलगांव चौक स्थित सामुदायिक भवन के सामने सड़क के किनारे पहले कचरे का ढेर लगा रहता था, किन्तु नगर निगम ने इस स्थल को साफ, स्वच्छ कर यहॉं पर सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से यहॉं का सौदंर्यीकरण कर दिया है, साथ ही यहॉं पर नियमित साफ-सफाई भी की जा रही है, अब यहॉं की तस्वीर बदल गई है।

              पहले गदंगी व दुर्गंध थी, अब बन गया लघु उद्यान

              अयोध्यापुरी निवासी युवक करण महतो का कहना है कि अयोध्यापुरी गोपालपुर मुख्य मार्ग पर बस स्टाप स्थित है, जहॉं पर पहले हमेशा कचरा डम्प रहता था, दुर्गंध आती थी, लोगों को बस स्टाप में बैठने व खडे़ होने में असुविधा होती थी, किन्तु विगत कुछ समय पूर्व नगर निगम द्वारा यहॉं की साफ-सफाई कराकर स्थल को एक लघु गार्डन का स्वरूप दे दिया गया है, यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है, अब कचरा नहीं रहता, बस की प्रतीक्षा करने वाले तथा यहॉं से आने-जाने वाले लोगों को अब कठिनाई नहीं होती।

                  बदल गई शौचालय की तस्वीर

              जेलगांव निवासी श्रीराधा कृष्ण धुरी बताते हैं कि चौक में उनकी खुद की दुकान है, यहॉं के व्यवसायियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा पूर्व में शौचालय बनवाया गया था किन्तु वहॉं पर हमेशा गदंगी का आलम रहता था, शौचालय से दुर्गंध आती थी, वहॉं जाने की इच्छा नहीं होती थी किन्तु अब शौचालय की तस्वीर बदल गई है, शौचालय साफ-सुथरा रहता है, वहॉं सभी आवश्यक सुविधाएं भी रहती हैं, वे कहते हैं कि शौचालय हो या सड़क हर जगह बदलाव नजर आ रहा है।

                    More articles

                    - Advertisement -

                          Latest article