Sunday, May 4, 2025

        प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 8 मार्च को

        Must read

          कोरबा / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 08 मई को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से एस.के.सेफ्टी विंग (एमाजॉन) हैदराबाद के अंतर्गत वेसरहाउस एसोसिट्स के कुल 500 पद, कार्यस्थल हैदराबाद, मित्रा ग्रुप ऑफ कंपनी रायपुर के अंतर्गत सुपरवाईजर के 10 और सर्वेयर के 20 पद, कार्यस्थल कोरबा, वेदान्ता स्कील स्कूल बालको कोरबा अंतर्गत सिविंग मशीन आपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, होटल मैनेजमेंट, सोलर पी.व्ही.इंस्टालर, मोबाईल रिपेयरिंग एण्ड हार्डवेयर के 60-60 पद, कार्यस्थल छत्तीसगढ़ हेतु पात्र हितग्राहियों की नियुक्ति की जायेगी।उक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता 8 वीं से स्नातक उत्तीर्ण, आयुसीमा 18 वर्ष से अधिक एवं वेतनमान रूपये 10 हजार से 20 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाओं से उक्त तिथि को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article