Thursday, July 24, 2025

          मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु 25 मार्च तक पोर्टल रहेगा उपलब्ध

          Must read

            छत्तीसगढ़ बोर्ड से मेरिट सूची जारी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना की आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

            मनेन्द्रगढ़/ 04 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त मेरिट सूची अनुसार मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन व सत्यापन के लिए पोर्टल को 27 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 को शाम 05:00 तक प्रारभ किया गया है।

            पोर्टल की उपयोगकर्ता दिशा-निर्देश- राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in के होमपेज पर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का विकल्प उपलब्ध है। यहाँ से मेरिट की सूची देखी जा सकती है। बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर का उपयोग कर विद्यार्थी स्वयं पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र (स्थायी जाति, मूल निवासी) के एआरएन नंबर का उपयोग करें। 12वीं कक्षा की स्थिति में योजना की शर्तों के तहत महाविद्यालय संस्था में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इसके लिए बोनाफाइड प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर संबंधित संस्था से प्रमाणित कर अपलोड करें। 11वीं में अध्ययनरत व 12वीं उत्तीर्ण शालाओं के जिलों के सवहपद से विद्यार्थियों का सत्यापन कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डीपीआई को भेजा जा सकेगा। अंतरिम मेरिट सूची प्रकाशन उपरांत नियत समय सीमा में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष दावा आपत्ति की जा सकेगी जिसका निराकरण एक सप्ताह में किया जाना होगा।

            पंजीयन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 को दोपहर 01:00 बजे आरम्भ होगी तथा 25 मार्च 2024 को सायं 05:00 बजे बंद होगी। सत्यापन 26 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे आरम्भ होगी तथा 31 मार्च 2024 को सायं 05:00 बजे बंद होगी। इसी प्रकार दावा आपत्ति 01 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:00 बजे आरम्भ होगी तथा 05 अप्रैल 2024 सायं 05:00 बजे बंद हो जाएगी। अंतिम सूची का प्रकाशन एवं वितरण 12 अप्रैल 2024 को संभावित है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article