मनेंद्रगढ/04 मार्च 2024/ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के विज्ञप्ति क्रमांक/6585/ई-गवर्नेंस/2024/ 26 फरवरी 2024 के द्वारा छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (ईलेक्ट्रानिक अधिशासन) नियम 2023 के अनुसार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नियमों के अधीन लोक सेवा आपरेटर के आवेदन पत्र कार्यालय में आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञप्ति में लिपिकीय त्रृटी होने के कारण पृष्ट क्रमांक 02 के लोक सेवा आपरेटर नियुक्ति के कंडिका क्रमांक 02 में दिए गए अनुबंध राशि 20,000 रूपये के स्थान पर 5000 रूपये एवं इसी कंडिका के अंतिम में दिए गए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित न्यू कंपोजिट बिल्डिंग लोक सेवा केन्द्र बिलासपुर के स्थान पर जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पढ़ा जाये तथा पूर्व में जारी दिशा-निर्देश तथा चयन प्रक्रिया एवं शर्ते यथावत रहेगी।
लोक सेवा ऑपरेटर हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना
Must read
- Advertisement -