Sunday, September 8, 2024

        प्रयास विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया पारदर्शी

        Must read

        पालक गलत सूचना पर ध्यान न दे

        रायपुर। प्रदेश में प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर लेकर उनके अभिभावकों को फोन करके उनके बच्चों को प्रयास विद्यालयों में प्रवेश कराने के लिए राशि की मांग करते हुए, यह झासा दिया जा रहा है कि उनके बच्चों का सुनिश्चित प्रवेश करा दिया जाएगा।

        आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग शम्मी आबिदी ने इस संबंध में सभी पालकों को सूचित किया है कि ऐसी किसी भी फोन पर दी जा रही गलत सूचना पर ध्यान न दें, ना ही इनके झासे में आकर राशि दे। ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर निकटस्थ थाने में एफआईआर दर्ज कराएं।

        आयुक्त शम्मी आबिदी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रक्रिया अपनाई गई है। किसी को कोई भी आशंका होने पर विभाग के दूरभाष क्रमांक 0771-2263708 पर संपर्क कर सकते हैं।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article