Sunday, April 20, 2025

        जनसमस्या निवारण शिविर : आमजनता की आ रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

        Must read

          नगर निगम कोरबा द्वारा लगाए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविरों में प्रतिदिन औसतन आ रहे 1000 लोग

          स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, पेयजल, राशन कार्ड, आयुष्मान एवं आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का हो रहा तत्काल निराकरण

          कोरबा 02 अगस्त 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी विगत 27 जुलाई से आगामी 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में प्रतिदिन 07 वार्डो में शिविर लग रहे हैं, जहॉं प्रतिदिन औसतन 1000 लोग पहुंच रहे हैं तथा औसतन 06 से 07 सौ आवेदन शिविर में दिए जा रहे है। जिला कलेक्टर श्री अजीत बसंत तथा निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा लगातार इन शिविरों का दौरा कर शिविर की गतिविधियों एवं वहॉं की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है, उनके द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा आवेदनों के संतुष्टिपूर्ण समाधान के संबंध में अधिकारियों को लगातार मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए जा रहे हैं।
          नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में लगाए जा रहे इन शिविरों एवं नागरिकों द्वारा शिविरों में प्रस्तुत की जा रही अपनी समस्याओं के समाधान पर इन नागरिकों की क्या प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं… आईए कुछ उदाहरणों से इन्हें जानते हैं-
          नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र्र. 03 राताखार निवासी  दीपक कुमार केंवट बताते हैं कि मेरे घर के सामने की नाली में काफी मात्रा में कचरा डम्प था, पानी की निकासी अवरूद्ध होती थी, मैं वार्ड में निगम द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंचा तथा इसकी शिकायत की… शिकायत करने के 02 घंटे के अंदर ही निगम के सफाई कर्मी पहुंचे तथा पूरी नाली की सफाई कर दी, साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा शिविर लगाकर हमारी समस्याओं का त्वरित निदान करना, शासन का बहुत ही अच्छा कदम है।
          इसी प्रकार इंदिरा मार्केट बालकोनगर निवासी पवन अग्रवाल बताते हैं कि मेरे घर के सामने स्थित स्ट्रीट लाईट 02 साल से बंद पड़ी थी, रोड पर अंधेरा रहता था, मैंने शिविर में पहुंचकर शिकायत की… विश्वास मानिए 02 घंटे के अंदर ही स्ट्रीट लाईट सुधर गई, अब सड़क पर अंधेरा नहीं रहता, मैं इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देता हूॅं। इसी तरह वार्ड क्र. 58 इमलीछापर निवासी संतोष कौशिक एवं वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी निवासी पूर्व पार्षद मनोज अग्रवाल भी अपने-अपने वार्ड की स्ट्रीट लाईटें जो क्रमशः 01 सप्ताह एवं 02 माह से बंद थी, सुधर जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार व जिला एवं निगम प्रशासन का आभार जता रहे हैं।
          नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 03 राताखार निवासी सियाराम चन्द्रा एवं वार्ड क्र. 26 मुड़ापार निवासी उमेश कुमार साव बताते हैं कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, पूर्व में प्रयास किया था लेकिन नहीं बन पाया था, हम वार्ड में लगे शिविर में पहुंचे, आवेदन दिया… और 01 घंटे के अंदर ही हमारा आयुष्मान कार्ड बन गया, शासन ने वार्डो में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने की यह बहुत ही अच्छी योजना बनाई हैं, इसके लिए हम मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री को धन्यवाद देते हैं। वार्ड क्र. 03 राताखार के निवासी श्री उमेश केशरवानी ने बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना था, मैं शिविर में गया, आवेदन दिया तथा तत्काल मेरा राशन कार्ड बन गया। उन्होने कहा कि वार्डो में शिविर लगाकर हमारी समस्याओं का समाधान करना प्रशासन का सराहनीय कदम है, हम वार्डवासी इसके लिए धन्यवाद देते हैं।

          समस्याओं के शत प्रतिशत समाधान का लक्ष्य

          नगर निगम केरबा क्षेत्र में लगाए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त हो रही ऐसी शिकायतें या आवेदन जिनका त्वरित निराकरण संभव है, उनका उसी दिन निराकरण किया जा रहा है, विशेषकर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, नल कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जबकि ऐसी मांग से संबंधित आवेदन जिन्हें पूरा करने में प्रक्रियागत समय लगना है, उन्हें पंजीकृत किया जा रहा है तथा आवश्यक प्रक्रिया के तहत मांग व समस्याओं के निराकरण के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

          03 अगस्त को इन वार्डो में लगेंगे शिविर

          शनिवार 03 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 09 भिलाईखुर्द क्र. 01 सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 17 सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 49 सामुदायिक भवन लाटा में शिविर लगाए जाएंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article