एमसीबी/02 अगस्त 2024/ जनपद पंचायत मनेद्रगढ़ के अमृत सदन में कलेटर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर परियोजना निर्देशक नितेश उपाध्याय ने राज्य शासन की विभिन्न फ्लैग योजनाओं जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मनरेगा के कार्यों की ग्राम पंचायत बार समीक्षा की।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से साप्ताहिक डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रथ्थककरण कार्यों को सतत रूप से नियमित संचालन कराना, सभी सचिव ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव निर्माण हेतु घरेलू एवं सामुदायिक स्तर पर गंदे पानी के उचित प्रबंधन सोखता गड्ढा का निर्माण, गांव में व्यावसायिक केंद्रों में सिंगल यूज के प्रतिबंध हेतु मुनादी दंड प्रावधान हेतु नारालेखन कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना गबन वाले प्रकरणों पर वसूली की कार्यवाही के दिए निर्देश। जितने आवास कभी नहीं बन सकते, उसकी जानकारी 2 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 4अगस्त को प्रत्येक आवास लाभार्थी के आवास के समक्ष 1 पेड़ मां के नाम से बृहद रूप से वृक्षा रोपण के निर्देश दिए। मनरेगा योजना अंतर्गत समयानुरूप मजदूरी भुगतान , 77वे स्वतंत्रता दिवस पर अमृत सरोवरों में अनिवार्य रूप से आयोजित हो ध्याजारोहण, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण हेतु निर्देशित दिए इसके साथ ही जल संरक्षण जल संवर्धन हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्याे की स्वीकृति और पूर्णता पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु बनाए जाने वाले लेबर बजट पर राज्य से प्राप्त निर्देशों का अनुकरण करते हुए निर्धारित समय सीमा तैयार करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम रितेश पाटीदार , सिमेंद्र सिंह जिला सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा सह जिला समन्वयक एसबीएमजी , प्रभारी पी.एम.ए वाई के साथ, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, बीपीएम एनआरएलएम,/पीएमजीएसवाई, तकनीकी के कर्मचारी उपस्थित रहे।