Sunday, October 13, 2024

      अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई

      Must read

      पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक में लोड 10 टन अवैध कबाड़ के साथ ट्रक किया जप्त

      रायगढ़ 7 जुलाई 2024। अवैध कबाड़ पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल दोपहर थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से एक ट्रक में अवैध कबाड़ लेकर ड्राइवर स्थानीय प्लांट में खपाने लाये जाने की सूचना मिली । तत्काल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौंक पूंजीपथरा के पास मुखबीर के बताये ट्रक सीजी 04 एन.क्यू. 1858 को रोक कर चेक किया गया जिसमें भारी मात्रा में लोहे के स्क्रैप लोड थे । वाहन चालक प्रमोद साहू पिता परमेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी डूमरतराई थाना माना रायपुर के पास स्क्रैप परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ को धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2)BNS के तहत कार्यवाही कर वाहन में लोड 10 टन स्क्रैप मय ट्रक क्रमांक सीजी एन.क्यू. 1858 को जप्त किया गया तथा आरोपी वाहन चालक प्रमोद साहू पर धारा सदर के तहत इस्तगासा तैयार न्यायालय पेश किया गया है ।
      थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार और प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की शामिल थे ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article