Saturday, October 5, 2024

        बाइक पर गांजा तस्करी करते मध्य प्रदेश के दो गांजा तस्करों को पुसौर पुलिस ने पकड़ा

        Must read

        आरोपियों से ढाई किलो गांजा और मोटर सायकल जप्त,आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही

        रायगढ़ 3 जुलाई 2024। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही की जा रही है ।

        इसी कड़ी में कल दिनांक 02/07/2024 के दोपहर थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक एमपी नंबर की मोटरसाइकिल पर दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर मंडला, एमपी जाने निकले हैं । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर कार्यवाही के लिए नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया । इसी दरमियान नवापारा चौक में नाकेबंदी कर रही पुसौर पुलिस टीम द्वारा लारा की ओर से आ रही एमपी पासिंग मोटरसाइकिल यामहा R15 नंबर MP 09-QP-2184 को रोका गया जिसमें दो युवक बैठे हुए थे । मोटरसाइकिल ने अपना नाम प्रिंस कुमार साहू तथा पीछे बैठा युवक अपना नाम नितेश कुमार मिश्रा दोनों निवासी ग्राम कहका थाना निबास जिला मंडला (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताएं । दोनों युवकों को नाकाबंदी के कारणों से अवगत कराते हुए विधिवत उनकी तलाशी ली गई । पीछे बैठे युवक निलेश कुमार मिश्रा के कब्जे में रखे थैला के भीतर 03 प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका वजन करने पर कुल 2 किलो 580 ग्राम पाया गया । आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लेकर अपने गांव जाना बताएं । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गंज 2 किलो 580 ग्राम कीमती ₹25,000 मोटरसाइकिल यामहा R15 नंबर MP 09-QP-2184 (₹80,000) तथा दोनों आरोपियों के 02 नग मोबाइल (₹15,000) कुल जुमला ₹1,20,000 की जप्ती कर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

        पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (शहर) आकाश मरकाम तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, के.एस. जगत, आरक्षक दिनेश गोंड, कीर्तन यादव, विजय कुश्वाहा और दिलीप सिदार की अहम भूमिका रही है ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article