रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर प्रत्येक बुधवार को सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अनिवार्य रूप से साइबर फ्रॉड संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड और विविध अपराधों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारीगण अपने स्टाफ के साथ सप्ताहिक बाजार में पहुंचे । उन्होंने वर्तमान में हो रही ठगी के बारे में सचेत कर ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए। ग्रामीणों को अनजान व्यक्ति के मोबाइल पर आए कॉल पर बैंक अथवा निजी जानकारी आधार नंबर, बैंक, एटीएम पिन की जानकारी शेयर नहीं करने और अनजान लिंक को डाउनलोड करने से बचना बताया गया । उन्होंने साइबर क्राइम के शिकार होते की तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 या व्हाटसअप हेल्प लाइन 9479281934 पर सहायता प्राप्त करने कहा गया । साथ ही दुर्घटना से बचाव को लेकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दी गई है।