Saturday, July 27, 2024

    रामपुर विधायक श्री ननकीराम ने कृषि उत्पादन बढ़ाने दिए सुझाव

    Must read

    जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

    कोरबा :- 13 दिसंबर 2022,कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में रामपुर विधायक श्री ननकी राम कंवर भी शामिल हुए। बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में उपलब्ध सिंचाई सुविधाओं और खरीफ-रबी फसलों की सिंचाई के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी। बैठक में शामिल विधायक श्री कंवर ने बारहमासी जल उपलब्धता और फसल उत्पादन के लिए जरूरी सुझाव दिये। उन्होंने गर्मी के सीजन में पानी उपलब्धता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नालों में मोटर पंप लगाने के सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे जगहों का चिन्हांकन कर मोटर पंप लगाया जाये जिससे नालों में बारह माह पानी की उपलब्धता हो। पानी उपलब्ध होने से किसानों को फसल उत्पादन में फायदा होगा। विधायक श्री कंवर के सुझाव पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने ऐसे नालों का चिन्हांकन करके बिजली और सौर उर्जा चलित पंप लगाने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।

    बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

        More articles

        Latest article