Saturday, November 23, 2024

        शिविर लगाकर श्रमिकों का किया जा रहा पंजीयन नवीनीकरण

        Must read

        दूरस्थ वनांचल भरतपुर में 150 हितग्राहियों को मिला श्रम कार्ड शिविर का लाभ

        मनेंद्रगढ़, 1 जुलाई 2023।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में पंजीयन शिविर लगाकर नवीन श्रम कार्ड बनाये जा रहे हैं। जनपद पंचायत भरतपुर में आयोजित शिविर में श्रम अधिकारी द्वारा शिविर में बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत महिला श्रमिक को प्रथम 2 प्रसव पर मिनीमाता महतारी जतन योजना, पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम 2 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृति, मेधावी छात्र, छात्रों हेतु मेधावी छात्र, छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक आवास योजना, पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो पुत्रियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, 59 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना, पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना जैसे जन्म से मरण तक की विभिन्न महत्कांक्षी योजनाएं संचालित किया जाता है। इन योजनाओं का लाभ लेने श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं जिनका पंजीयन नवीनीकरण की वैधता समाप्त हो चुकी है उन्हें अपना पंजीयन नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। श्रमिक अपना पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण एवं संचालित योजनाओं हेतु आवेदन जिला श्रम कार्यालय, नजदीकी च्वाइस सेंटर या मोबाइल एप श्रमेव जयते से कर सकते हैं।

        श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून से 30 जून तक जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 110 नवीन पंजीयन और 40 हितग्राहियों का नवीनीकरण नवीनीकरण किया गया।

        शिविर में कल्याण निरीक्षक संजय राजवाड़े, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकुमार मरिया, नागेश राजवाड़े उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article