Friday, January 17, 2025

        लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

        Must read

        आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशानुसार कार्य करने के दिए निर्देश

        जांजगीर-चांपा 15 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

        कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशानुसार कार्य करे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू होने के बाद पहले 72 घंटों में किए जाने वाले सभी कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध, संपत्ति विरूपण, वाहन अनुमति आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article