दावा आपत्ति 29 नवंबर तक आमंत्रित
कोरबा :- 24 नवंबर 2022,स्वास्थ्य विभाग कोरबा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संविदा पदों में भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदनों की जांच स्क्रूटनी पश्चात एएमओ आरबीएसके आयुष (एनएचएम) पद के लिये पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची पर दावा आपत्ति 29 नवंबर तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में स्वंय उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं कोरबा जिले के वेबसाईट में अपलोड की गई है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।