कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की
गरियाबंद 29 जनवरी 2024। जिले मे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देवभोग विकासखण्ड के 31 ग्राम एवं गरियाबंद विकासखण्ड के 11 ग्राम में एनजीडब्ल्यूडीपी जलग्रहण परियोजना संचालित है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने परियोजना के आजीविका घटक के तहत देवभोग परियोजना से 52 महिला स्व-सहायता समूहों को 26 लाख रुपए एवं गरियाबंद परियोजना के 25 महिला स्व-सहायता समूहों को 12 लाख 50 हजार रुपए विभिन्न आजीविका गतिविधि जैसे-सब्जी उत्पादन, मछलीपालन, बकरी पालन, मूर्गीपालन, टेंट हाउस, किराना दुकान, दोना पत्तल निर्माण, सिलाई मशीन, फैंसी स्टोर्स, मशरूम उत्पादन, टी स्टाल, आटा चक्की सहित अन्य कार्यों के लिए प्रत्येक समूह को 50-50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने परियोजना अधिकारी को तत्काल समूह के खाते में राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री चंदन राय ने बताया कि उक्त प्रदाय राशि को स्व-सहायता द्वारा आजीविका गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए स्वीकृत किया गया है। चक्रीय राशि में किसी भी प्रकार का ब्याज देना नहीं होता है। समूहों द्वारा उक्त राशि को 18 से 24 माह में समान किश्तों में समिति स्तर की जलग्रहण विकास निधि की खाता वापस करना होता है। इसके अलावा भविष्य में जलग्रहण विकास निधि में प्राप्त राशि को पुनः आवश्यकता एवं मांग अनुरूप अन्य स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि जारी किया जाएगा।