Saturday, October 18, 2025

            सक्ती पुलिस ने मंगल ट्रेडर्स में चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

            Must read

              सक्ती। शहर के रेलवे स्टेशन रोड मुख्य मार्ग पर स्थित मंगल ट्रेडर्स में 15/1/24 की रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा दुकान में घुसकर लगभग 1 लाख रुपए की नगदी रकम की चोरी कर ली गई थी।इस दौरान चोर ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन भी काट दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। शहर के मुख्य मार्ग में हुई चोरी की घटना के बाद एसएसपी एम आर अहीरे ने थाना सक्ती पुलिस को सक्रियता से चोर की तलाश करने और जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिया था। इसकी पर्यवेक्षण एएसपी गायत्री सिंह को करने का निर्देश दिया गया था।सक्ति पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया तो जानकारी मिली की बुधवारी बाजार का रहने वाला अमीन खान नामक युवक नशे का आदि है और उसे घटना की रात उक्त दुकान के आसपास घूमते देखा गया था।पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही थी, उक्त युवक दिनांक 18/1/24 को राजापारा सक्ति में पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने नशे की जरूरत पूरी करने चोरी करना स्वीकार किया। उक्त युवक आमीन खान, पिता- सलीम खान, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – बुधवारी बाजार सक्ती को स्टेडियम के पास गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे ने आम जनों से अपील की है की नशे के आदि युवकों को यदि संदिग्ध हालात में किसी के घर या कोई प्रतिष्ठानों के आस पास घूमते देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article