Thursday, April 17, 2025

          श्रीराम गुरूकुलम् आश्रम पहडोर में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

          Must read

          रायपुर, 27 अगस्त 2023।संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिवस श्रीराम गुरूकुलम् संस्कृत विद्यापीठ आश्रम पहडोर, पचपेड़ी विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया संस्कृत सप्ताह का संदेश वाचन संस्था के आचार्य दयाराम पुरोहित द्वारा किया गया।

          समारोह में गुरूकुलम् के छात्रों द्वारा श्लोक पाठ, गीता पाठ, संस्कृत गीत सहित विविध योगासनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर आश्रम के संस्थापक डॉ. अरूण मढ़रिया, डॉ. बी. रघु सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग, सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् श्रीमती अल्का दानी, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण साहू, संस्था के आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में संस्कृत अनुरागी ग्रामीणजन उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article