चरित्र शंका पर मृतिका के पति ने उतारा मौत के घाट
मृतिका को मोबाइल फोन पर फूफा से बात करने मना करता था आरोपी पति,नहीं मानी तो दिया खौफनाक घटना को अंजाम
बिलासपुर।चरित्र शंका पर अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक दिनांक 12.03.2025 को सूचना मिला कि खमतराई तीन पुलिया के आगे आशाबंद रोड किनारे नहर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर जाकर अज्ञात मृतिका के मृत्यु के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली जो मौके पर प्रार्थी शिव कुमार द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराने पर मर्ग क्रमांक 40/2025 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर अज्ञात मृतिका का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोंट कर हत्या करने से होना पाये जाने पर घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को दिया गया जिनके द्वारा अज्ञात मृतिका के संबंध में पतासाजी कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अज्ञात मृतिका के परिजनों के संबंध में सोशल मिडिया के माध्यम से पतासाजी पर जानकारी मिला कि मृतिका का नाम दुर्गा उर्फ ऐश्वर्या खैरवार पति संतोष खैरवार उम्र 30 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा की है जिनका खमतराई में पुराना मकान है, जिससे मृतिका के पति संतोष खैरवार का पता तलाश किया जो अपने सकुनत से फरार होना पाया गया, जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में मृतिका के पति संतोष खैरवार के संबंध में पतासाजी दौरान जानकारी मिला कि थाना मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत उसका मूल ग्राम एरमसाही है, जहां तत्काल टीम भेजकर संदेही के सकुनत पर घेराबंदी कर संतोष खैरवार को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका दुर्गा उर्फ ऐश्वर्या खैरवार का उसके फूफा के साथ मोबाईल से बातचीत करने से मना किया था जो नहीं मान रही थी, इस पर आरोपी को मृतिका के चरित्र पर शंका थी, कि दिनांक 12.03.2025 के रात्रि करीब 01.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य मृतिका को शौच कराने के लिए खमतराई नहर तरफ लेकर गया था। जहां मौका पाकर गमछा से मृतिका के गला को घोंट कर हत्या करना एवं वही झाड़ी में लेटाकर भाग जाना बताया, जिससे आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।