Saturday, April 26, 2025

        आबकारी विभाग द्वारा शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

        Must read

          जांजगीर-चांपा 13 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई।
          सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि आबकारी वृत्त एवं पुलिस थाना पामगढ़ द्वारा पामगढ़ – जांजगीर मार्ग में नाका लगाकर लाल रंग के ऑल्टो के 10 कार को रोककर तलाशी लेने पर दो बड़ी प्लास्टिक पालीथीन में 45-45 पाउचो में भरा कुल 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद होने पर कार में सवार व्यक्ति दीपक यादव, प्रीतम दास निवासी जांजगीर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज नायक, थाना प्रभारी पामगढ़  मनोहर सिन्हा, आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिदार, सहायक उप निरीक्षक थाना पामगढ़  संतोष बंजारे एवं आबकारी मुख्य आरक्षक मुकेश कुमार शर्मा, राजेश पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article